पटना : बिहार स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार नर्सों की होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार में नर्स बनाना चाहते हैं तो आपके लिए राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार स्वास्थ्य विभाग में बहुत जल्द 20 हजार नर्सों की भर्ती की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी देते हुए कहा है की राज्य में फिलहाल अभी 8900 नर्सों की नियुक्ति चल रही हैं। एक महीने के अंदर इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद और बहाली की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग राज्य में बेहतर स्वस्थ सुविधा के लिए शहर के लेकर गांव-गांव के स्वास्थ्य केंद्रों पर इन नर्सों की तैनाती करेगी। एक साल के अंदर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दो-दो नर्स को बहाल किया जायेगा। इसको लेकर विभाग तैयारी कर रहा हैं। 

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में काम कर रही है। लोगों को 95 तरह की दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं। अस्पतालों में बेड की दिक्कत को ठीक किया जा रहा हैं तथा इसकी संख्या भी बढ़ाई जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment