खबर के अनुसार मध्य प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपने खेत या जमीन का नक्शा मैप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। अब लोगों को जमीन नक्शा के लिए किसी कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। गांव से लेकर शहर तक के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर समेत सभी जिलों में खेत, प्लाट, जमीन का नक्शा मिलेगा मुफ्त?
1 .आप Bhu Naksha MP की वेबसाइट पर जाये।
2 .आप डाइलेक्ट वेबसाइट http://www.landrecords.mp.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
3 .अब आप नक्शा(अक्स) विकल्प को सेलेक्ट करें।
4 .अब आपको अपना जिला, तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करें।
5 .इसके बाद आप जमीन का खसरा संख्या भरकर जमा करें।
6 .अब आप भू नक्शा विवरण चेक करें।
7 .इसके बाद एमपी भू नक्शा मैप डाउनलोड करें।
0 comments:
Post a Comment