खबर के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च महीने में समाप्त हो रही थी। लेकिन केंद्र सरकार ने इसे सितंबर महीने तक बढ़ाने का फैसला किया हैं। यानि की देशभर के राशनकार्ड धारकों को पहले की तरह ही फ्री में अनाज मिलता रहेगा।
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन कोरोना को देखते हुए इस योजना को लगातार बढ़ाया गया हैं। अब सितंबर 2022 तक राशन कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति व्यक्ति हर माह फ्री राशन मिलता रहेगा।
0 comments:
Post a Comment