दुमका से रांची, पटना व कोलकाता के लिए शुरू होगी विमान सेवा

न्यूज डेस्क: झारखण्ड में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड के दुमका एयरपोर्ट से बहुत जल्द रांची, पटना व कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू की जा सकती हैं। इसको लेकर तेजी के साथ तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार दुमका के विधायक बसंत सोरेन द्वारा विधान सभा में पूछे गए सवाल पर झारखंड सरकार ने जवाब दिया है कि रांची,पटना और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एयरलाइंस से प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आपको बता दें की  केन्द्र सरकार द्वारा योग्य एयरलाइंस के चयन के बाद दुमका हवाई अड्डा से नियमित उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इसको लेकर एयरपोर्ट के रनवे का भी विस्तार किया जा रहा हैं। 72 सीटर के विमानों के संचालन के लिए रनवे की लम्बाई 6000 फीट किया जा रहा हैं। 

दुमका एयरपोर्ट पर फिलहाल 19 सीटर विमानों का परिचालन किया जा सकता हैं। लेकिन 72 सीटर के विमानों के लिए 20.69 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है ताकि रनवे की लंबाई को बढ़ाया जा सकें। इसकी तैयारी तेजी से चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment