समस्तीपुर, भागलपुर, गोपालगंज, पूर्णिया में अब ऑनलाइन निकालें जमीन का नया रसीद

न्यूज डेस्क: बिहार के समस्तीपुर, भागलपुर, गोपालगंज, पूर्णिया समेत किसी भी जिले में रहने वाले लोग अब ऑनलाइन के द्वारा जमीन का नया रसीद निकाल सकते हैं। इसके लिए बिहार सरकार ने वेबसाइट पोर्टल उपलब्ध कराया हैं। 

खबर के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार ने जमीन का रसीद काटने और भू लगान भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। इसका लाभ बिहार के लोगों को मिल रहा हैं तथा किसी भी जिले में रहने वाले लोग अब आसानी से जमीन का नया रसीद प्राप्त कर रहे हैं।

बता दें की इससे पहले लोगों को जमीन लगान भरने तथा जमीन का नया रसीद निकालने के लिए अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन नई व्यवस्था शुरू होने के बाद बिहार के लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप से जमीन रसीद निकाल रहें हैं।

समस्तीपुर, भागलपुर, गोपालगंज, पूर्णिया में अब ऑनलाइन निकालें जमीन का नया रसीद?

1 .वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ को ओपन करें। 

2 .भू-लगान विकल्प के ऑप्शन पर क्लिक  करें। 

3 .ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प पर क्लिक करें।

4 .लगान विवरण भरकर खोजें पर क्लिक करें। 

5 .रैयत का नाम देखें। 

6 .इसके बाद ऑनलाइन लगान रसीद काटे पर क्लिक करें।

7 .अब आप पेमेंट मोड एवं बैंक को सेलेक्ट करें और ऑनलाइन लगान जमा करें। 

8 .इसके बाद आप लगान रसीद प्रिंट या डाउनलोड करें। 

0 comments:

Post a Comment