यूपी के इन शहरों में अगर आप कोई जमीन खरीद रहें हैं तो ऑनलाइन के द्वारा जमीन के कागजातों की जांच कर सकते हैं। वहीं अगर किसी व्यक्ति के भूमि कागजात भूल गए हैं या फिर फट गए हैं तो वो लोग भी जमीन के कागजात को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, मेरठ, कानपूर में इस वेबसाइट से निकालें जमीन का कागज?
जमीन का बैनामा कैसे निकाले : उत्तर प्रदेश सरकार स्वराज के द्वारा लांच किए गए ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जा कर जमीन से संबंधित जानकारी को भरें और बैनामा निकालें।
जमीन का खसरा-खतौनी कैसे निकालें : उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी खसरा नकल प्राप्त करने के लिए आप वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जा कर जनपद, तहसील, ग्राम को चुनते हुए खसरा-खतौनी आदि को निकाल सकते हैं।
किसी भी जमीन का नक्शा कैसे निकालें : उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए आप वेबसाइट upbhunaksha gov in पर जाये तथा जिला, तहसील एवं गांव को चुनते हुए जमीन का नक्शा निकालें और उसे प्रिंट करें।
0 comments:
Post a Comment