यूपी के बलिया में दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त, वेतन की होगी वसूली

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बलिया में फर्जी दस्तावेज से नौकरी कर रहे दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया हैं। इन दोनों के विरूद्ध वेतन भुगतान की वसूली एव प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार शिक्षा क्षेत्र सीयर के वाराडीह के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश यादव और शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्राथमिक विद्यालय शहीद के सहायक अध्यापक बालकृष्ण यादव के शैक्षिक दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है की इन दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया गया था। लेकिन इन्होने कोई जवाब नहीं दिया हैं। इसके बाद इन दोनों शिक्षकों को बर्खास्त करने का फैसला किया गया हैं।

आपको बता दे की इनका पर्दाफाश मानव संपदा पोर्टल से हुआ हैं। इसके बाद प्रसासन ने इसपर प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं। इन दोनों शिक्षकों से वेतन की भी वसूली की जा सकती हैं। ओम प्रकाश यादव फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के जरिए 31 जुलाई 2011 से नौकरी कर रहे थें। जबकि बालकृष्ण यादव 29 अगस्त 2016 से काम कर रहे थे। 

0 comments:

Post a Comment