बिहार के मोतिहारी और मुंगेर में खोले जायेंगे नये मेडिकल कॉलेज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मोतिहारी और मुंगेर में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसकी जानकारी खुद बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी हैं।

उन्होंने कहा है की बिहार के सीतामढ़ी, झंझारपुर (मधुबनी), पूर्णिया, समस्तीपुर, सीवान, सारण (छपरा), बक्सर, जमुई, बेगूसराय, महुआ और आरा में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की जा रही हैं। बहुत जल्द मोतिहारी और मुंगेर में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। 

आपको बता दें की मोतिहारी और मुंगेर में 2022-23 में दो नये मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने को लेकर सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी गई हैं। बहुत जल्द यहां मेडिकल कॉलेज का स्थापना किया जायेगा। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 150-150 सीटें होंगी। 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार विधानसभा में 2022-23 के लिए 16,134 करोड़ रुपये का बजट पारित किया।  इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की बात कहीं। साथ ही  कहा कि सभी एनएच पर 10 नये ट्रॉमा सेंटर भी खोले जायेंगे।

0 comments:

Post a Comment