लखनऊ, देवरिया, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में मिलता रहेगा फ्री अनाज

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, देवरिया, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में फ्री अनाज मिलता रहेगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज योगी कैबिनेट की हुई पहली बैठक में फ्री अनाज योजना को तीन महीने तक बढ़ाने का फैसला किया गया हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के लोग अब जून महीने तक फ्री में अनाज प्राप्त कर सकते हैं। इसको लेकर योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे राज्य के करीब 15 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी परेशानी दूर होगी।

सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी की 15 करोड़ जनता को अगले तीन माह तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। सरकार के इस ऐलान से राशन कार्ड धारकों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं तथा लोग इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में कोरोना काल से शुरू की गई फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ राज्य के गरीब जनता को मिलता रहेगा तथा कोरोना की बजह से हुई आर्थिक तकलीफों में उन्हें सहारा मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment