IPL 2022 : पहले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

खेल समाचार: आईपीएल के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार फिप्टी के बावजूद कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया हैं और चेन्नई पर बड़ी जीत हासिल की हैं। इसतरह से कोलकाता ने आईपीएल का पहला मैच जीत लिया हैं। 

खबर के अनुसार  कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 5 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आपको बता दें की इस मैच की सबसे ख़ास बात यह रही की चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने रंग में दिखाई दिए और गेंदबाजों को खूब धुनाई की। धोनी की बल्लेबाजी के कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स एक सम्मानजनक स्कोर बना सका।

चेन्नई से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम अजिंक्य रहाणे (44) और वेंकटेश अय्यर ने (16) ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। हालांकि ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की लेकिन फिर भी चेन्नई इस मैच को जीत नहीं सकी और अंत में 6 विकेट से हार गया।

0 comments:

Post a Comment