एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये महंगा, जानें दिल्ली, मेरठ, गुरुग्राम, लखनऊ, आगरा का नया रेट

न्यूज डेस्क: देशभर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज एकबार फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई हैं। हालांकि ये बढ़ोत्तरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई हैं। 

खबर के अनुसार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1 मई यानी आज 100 रुपये से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है और इसके दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई हैं।

आपको बता दें की 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली में 2355.50 रुपये हो गया हैं। वहीं, कोलकाता में 2455 रुपये,जबकि मुंबई में 2307 रुपये हो गया हैं। इससे खाने-पीने की चीजें भी महंगी हो जाएगी। 

दिल्ली, मेरठ, गुरुग्राम, लखनऊ, आगरा का नया रेट?

दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट : ₹ 949.50 /14.2 KG

गुरुग्राम में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट : ₹ 958.50 /14.2 KG

मेरठ में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट : ₹ 947.50 /14.2 KG

लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट : ₹ 987.50 /14.2 KG

आगरा में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट : ₹ 962.50 /14.2 KG

0 comments:

Post a Comment