बता दें की एएआइ ने देवघर एयरपोर्ट के रन-वे का फाइनल ट्रायल के लिए इंडिगाे व स्पाइस जेट को प्रस्ताव भेजा हैं। इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट ट्रायल उड़ान के लिए 15 जून तक कोलकाता से देवघर आएगी और एयरपोर्ट पर उतरेगी।
खबर के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया श्रावणी मेला से पहले देवघर एयरपोर्ट को चालू करने की तैयारी में हैं। फाइनल ट्रायल के बाद एयरपोर्ट से विमान सेवा की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद यहां से लोग विमान सेवा का आंनद उठा सकेंगे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर पूरी तरह संतुष्टि जताने के बाद फाइनल ट्रायल के लिए इंडिगाे व स्पाइस जेट को प्रस्ताव भेजा हैं। बहुत जल्द एयरपोर्ट का फाइनल ट्रायल भी पूरा कर लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment