पटना : बिहार में पहली से 12वीं तक की किताबें डाउनलोड करे फ्री, जानिए

न्यूज डेस्क : बिहार में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये बिहार बोर्ड के अंर्तगत बिहार एजुकेशन प्रॉजेक्ट काउंसिल के माध्यम से स्कूली किताबों को डिजिटल कर दिया हैं। अब छात्र ऑनलाइन के माध्यम से फ्री में किताबें डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें की पहली से 12वी तक की किताबों को वेबसाइट पोर्टल पर ऑनलाइन पीडीऍफ़ फ़ाइल में अपलोड कर दिया गया है। आप मोबाइल एप या फिर वेबसाइट दोनों माध्यम से किताबें डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जायेगा।

खबर के अनुसार क्लास एक से लेकर बारहवीं तक की सभी किताब को ऑनलाइन पीडीऍफ़ फ़ाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको Bihar State Text Book Publishing Corporation Ltd के ऑफिसियल वेबसाइट और e-lots Android App पर विजिट करना होगा। 

मोबाइल एप से ऐसे करें डाउनलोड : आप प्लेस्टोर में जा कर e-lots Android App को डाउनलोड करें। फिर इसमें आप लॉगिन करके किताबें डाउनलोड करें। 

वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड : आप वेबसाइट http://bepclots.bihar.gov.in/ पर जा कर पीडीएफ फाइल में किताबें डाउनलोड कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment