पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 14 जिलों में मिले ओरल कैंसर के 65 मरीज

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 14 जिलों में ओरल कैंसर के 65 मरीज मिले हैं। इसकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी भी देखने को मिल रही हैं।

खबर के अनुसार  पिछले एक साल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र की ओर से मरीजों की जांच में ओरल कैंसर के मामलों में वृद्धि हुई हैं। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, नालंदा, सीवान, भोजपुर, वैशाली, मधुबनी, सुपौल, भागलपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, गया और औरंगाबाद में ओरल कैंसर के मरीज मिले हैं। 

कैसे फैसला हैं ओरल कैंसर : होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ रविकांत ने जानकारी देते हुए बताया की खैनी व गुटखा से ओरल कैंसर सबसे ज्यादा फैलता हैं। इसलिए लोगों को जागरूक करना बहुत ज़रूरी हैं। 

किस जिले में कितने मरीज :

पटना में 5, मुजफ्फरपुर में 14, दरभंगा में 1, औरंगाबाद में 2,  भागलपुर में 3,  सुपौल में 8,  मधुबनी में 1,  बेगूसराय में 6,  सीवान में 5,  नालंदा में 2,  वैशाली में 6,  भोजपुर में 2,  समस्तीपुर में 7,  गया में 3,

0 comments:

Post a Comment