पटना-गया-डोभी एनएच सात साल बाद भी अधूरा, जानें कब होगा पूरा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना-गया-डोभी एनएच सात साल बाद भी अधूरा हैं। अभी तक इस एनएच का पूरा निर्माण नहीं हो पाया हैं। हालांकि इसके निर्माण में तेजी लाई जा रही हैं।

खबर के अनुसार पटना-गया-डोभी एनएच-83 का करीब 127 किमी लंबाई में 2015 में निर्माण शुरू हुआ था और इसे 2018 में पूरा करने का लक्ष्य था। लेकिन जमीन अधिग्रहण में आ रही दिक्कत की बजह से इस एचएच में देरी होती गई।

बता दें की साल 2020 से पटना-गया-डोभी एनएच-83 का निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ और दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है। लेकिन अभी इसमें निर्माण में और भी देरी होने की संभावना हैं। अब इसे मार्च 2023 में पूरा किया जा सकता हैं। 

1609 करोड़ रुपये की लागत से इस एनएच का निर्माण किया जा रहा हैं। लेकिन इसमें बार-बार देरी होने की बजह से हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जताई हैं। हालांकि पटना-गया-डोभी सड़क के निर्माण में हाइकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद निर्माण कार्य में तेजी आयी है। 

0 comments:

Post a Comment