खबर के अनुसार बिहार में इस साल पुरवइया हवा लगातार चलती रही, जिसके कारण सब्जियों के पैदावार में बढ़ोत्तरी हुई हैं। साथ ही साथ बारिश कम होने से सब्जियों की फसल गलन से बच गई है। जिससे सब्जियों के दामों में गिरावट आई हैं।
बता दें की पटना की मंडियों में ज्यादातर सब्जियां 10 रुपये किलों के आस-पास हैं। वहीं डीजल की कीमतों में कमी आने का असर भी सब्जी की कीमतों पर दिखाई देगा। जो सब्जियां एक जिले से दूसरे जिले में जाती हैं उसकी माल ढुलाई की लागत में कमी आएगी।
बिहार में अधिकांश सब्जियां 10 रुपये किलो, जानिए रेट?
नेनुआ की कीमत : 10 रुपये किलो
भिंडी की कीमत : 10 रुपये किलो
कद्दू की कीमत : 10 रुपये पीस
करेला की कीमत : 15 रुपये किलो
प्याज की कीमत : 20 रुपये किलो
बोरो की कीमत : 20 रुपये किलो
खीरा की कीमत : 20 रुपये किलो
परवल की कीमत : 30 रुपये किलो
कटहल की कीमत : 30 रुपये किलो
आलू की कीमत : 25 रुपये किलो
0 comments:
Post a Comment