IPL 2022 : जोस बटलर पर हुई पैसों की बारिश, बनाये 6 बड़े रिकॉर्ड

न्यूज डेस्क: आईपीएल 2022 के फाइनल में भले ही गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की हैं। लेकिन इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी की चर्चा हो रही हैं। वो हैं राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर। उनपर इस आईपीएल में पैसों की खूब बारिश हुई हैं। 

खबर के अनुसार जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में छह नए रिकॉर्ड बनाये हैं और वो आईपीएल के एक सीजन में छह रिकॉर्ड बनने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड के लिए उन्हें आईपीएल की ओर से ढेर सारे पैसे मिले हैं। 

जोस बटलर पर हुई पैसों की बारिश, बनाये 6 बड़े रिकॉर्ड?

1 .आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए जोस बटलर को ऑरेंज कैप दिया गया हैं। इसके लिए इन्हे 10 लाख रुपये और ट्रॉफी मिली हैं।

2 .इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए जोस बटलर को 10 लाख रुपये और ट्रॉफी मिली हैं।

3 .इस सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने के लिए जोस बटलर को 10 लाख रुपये और ट्रॉफी मिली हैं।

4 .जोस बटलर को पावर प्लेयर ऑफ द सीजन भी दिया गया हैं। इसके लिए 10 लाख रुपये और ट्रॉफी मिली हैं।

5 .जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब मिला हैं। इसके लिए इन्हे 10 लाख रुपये और ट्रॉफी दी गई हैं।

6 .बता दें की जोस बटलर को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का ख़िताब भी मिला हैं। इसके लिए इन्हे 10 लाख रुपये और ट्रॉफी दी गई हैं।

0 comments:

Post a Comment