रांची, धनबाद समेत सभी जिलों में लिए 1005 पदों पर भर्तियां

न्यूज डेस्क: रांची, धनबाद समेत सभी जिलों में लिए 1005 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए युवाओं से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। जो लोग झारखण्ड में नौकरी करना चाहते हैं वो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकेंगे। 

आवेदन की तिथि : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 27 मई से शुरू हो गई हैं जो 26 जून तक चलेगी।

पदों का विवरण : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने Computer Operator Lekhapal & Stenographer के 1005 पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन आमंत्रित किये हैं। 

योग्यता : आपको बता दें की आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा ; General के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, BC – 1 एंड BC – 2 के लिए 37 वर्ष और महिला के लिए 38 वर्ष, जबकि SC / ST के लिए 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन शुल्क : Gen / OBC के लिए आवेदन शुल्क 100 /- रुपया। जबकि SC / ST के लिए आवेदन शुल्क 50 /- रुपया निर्धारित किया गया हैं।

चयन प्रक्रिया : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम के माध्यम से किया जायेगा।

वेतनमान : Level – 2 (19900- 63200) Per Month

आवेदन के लिए वेबसाइट :

https://jssc-ckhtcce.azurewebsites.net/index_controller_JSSC/register#no-back-button

0 comments:

Post a Comment