यूपी में सरिया के बाद सीमेंट की कीमताें में भारी गिरावट, जानें रेट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सरिया के बाद सीमेंट की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली हैं। इससे घर-मकान बनाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।

खबर के अनुसार डीजल की कीमतों में कमी और कोयला पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद सरिया के लोकल ब्रांड अब 70,000 हजार रुपये से नीचे आ गए हैं। वहीं बड़े ब्रांड की कीमतों में भी एक हजार रुपये टन की और कमी आई है।

वहीं सीमेंट की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली हैं। इतना ही नहीं डीजल की कीमतों में कमी आने से माल ढुलाई भी सस्ता होने की उम्मीद हैं। इससे घर-मकान बनाने वाले लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी और उन्हें पहले से कम कीमत पर सीमेंट सरिया मिलेगा।

बता दें की बिड़ला उत्तम वाली सीमेंट की बोरी 400 रुपये से घटकर अब 380 रुपये में मिल रही है। जबकि एसीसी ब्रांड की सीमेंट 450 से कम होकर 440 रुपये प्रति बोरी मिल रही हैं। वहीं बिड़ला सम्राट सीमेंट 440 रुपये से घटकर अब 420 रुपये हो गई है।

0 comments:

Post a Comment