लखनऊ : यूपी में लाखों क‍िसानों को नहीं म‍िलेगी सम्‍मान न‍िध‍ि की 11वीं क‍िश्‍त

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में लाखों किसानों को सम्‍मान न‍िध‍ि की 11वीं क‍िश्‍त नहीं मिलेगी। क्यों की काफी मात्रा में किसान अभी तक अपनी ई-केवाइसी नहीं कराये हैं। 

बता दें की केंद्र सरकार ने सभी किसानों को अनिवार्य रूप से ई-केवाइसी कराने को कहा हैं। लेकिन लाखों की संख्या में किसान अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराएं हैं। किसानों के लिए मंगलवार अंतिम तिथि हैं। ई-केवाइसी नहीं कराने पर किसानों को सम्‍मान न‍िध‍ि की 11वीं क‍िश्‍त नहीं मिलेगी।

खबर के अनुसार राज्य के सभी जिलों में ऐसे किसान मौजूद हैं जिन्होंने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई हैं। गोरखपुर के उप कृषि निदेशक डा.संजय स‍िंह ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि अभी जिले में दो लाख 7 हजार किसानों ने अपनी ई-केवाइसी नहीं कराई हैं। 

ऐसे करें ई-केवाइसी : प्रदेश के किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन के द्वारा अपनी ई-केवाइसी जमा कर सकते हैं। अगर किसान खुद से ई-केवाइसी नहीं कर सकते हैं तो वो जनसेवा केंद्र पर जा कर अपनी ई-केवाइसी करा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment