बता दें की अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन राशिद खान ने वनडे क्रिकेट में सबसेर तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हैं। इन्होने मात्र 44 मैच में 100 विकेट लेने का कारनामा किया हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम हैं।
मिचेल स्टार्क ने 52 वनडे मैच खेलने के बाद 100 विकेट लेने का कारनामा किया हैं। जबकि पाकिस्तान के सक़लैन मुश्ताक ने 53 मैचों में 100 वनडे विकेट पूरे किये थे। मुश्ताक सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट वाले 3 गेंदबाज?
1 .राशिद खान(अफगानिस्तान): 44 मैच 100 विकेट।
2 .मिचेल स्टार्क(ऑस्ट्रेलिया): 52 मैच 100 विकेट।
3 .सक़लैन मुश्ताक(पाकिस्तान): 53 मैच 100 विकेट।
0 comments:
Post a Comment