खबर के अनुसार बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका में आज बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ इन जिलों में आंधी आने की भी आशंका दिखाई दे रही हैं।
बता दें की सोमवार को बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हुई हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज यानि की मंगलवार को राज्य के 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में गरज के साथ साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार में आंधी-पानी और वज्रपात से पिछले दिनों कई लोगों की जान गई हैं। इसलिए ख़राब मौसम के दौरान लोग सावधान रहें और घर से बाहर निकलने से बचें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें।
0 comments:
Post a Comment