टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, देखें लिस्ट

खेल समाचार : टेस्ट क्रिकेट में आपने कई गेंदबाजों को विकेट लेते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं। किस गेंदबाज ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। इन्होने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हैं। जबकि दूसरे नंबर पर शेन वार्न का नाम हैं जिन्होंने 708 विकेट लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज। देखें लिस्ट?

मुथैया मुरलीधरन: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा मुरलीधरन ने किया हैं। इन्होने 133 मैच खेले है जिसकी 230 पारियों में पूरे 800 विकेट चटकाए है।

शेन वार्न : इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न हैं। इन्होने145 टेस्ट मैच खेले जिसमे 273 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 708 विकेट लिए हैं। 

जेम्स एंडरसन : सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में इंग्लैंड के एंडरसन तीसरे नंबर पर हैं। एंडरसन ने अब तक कुल 169 टेस्ट मैच खेले है और 640 विकेट लिए हैं। 

अनिल कुंबले : इस लिस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम हैं। इन्होने कुल 132 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 236 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 619 विकेट लिए हैं। 

ग्लेन मैक्ग्रा : सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा पांचवे नंबर पर हैं। इन्होने 124 टेस्ट मैच खेले इनकी 243 पारियों में 563 विकेट लिए हैं।

0 comments:

Post a Comment