एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित किया गया एफ-22 रॉप्टर दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर जेट हैं। इस लड़ाकू विमान की तोड़ दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं हैं। अमेरिका ने साल 2005 में ही इसे अपनी वायुसेना में शामिल कर लिया था।
बता दें की अमेरिका एफ-35 लाइटनिंग-2 फाइटर जेट को अमेरिका नोटों देशों के साथ साथ इजराइल को भी दिया हैं। लेकिन एफ-22 रॉप्टर लड़ाकू विमान उसने अभी तक किसी देश को नहीं दिया हैं और ना ही इस विमान की टेक्नोलॉजी किसी से शेयर किया हैं।
यह फाइटर जेट अपने आप में उम्दा, बेहद खतरनाक, रेडार से ओझल होने की कला में माहिर हैं। यह स्टेट ऑफ आर्ट एवियानिक्स और खतरनाक हथियारों को ले जाने में भी सक्षम है। ऐसा माना जाता हैं की यह विमान दुश्मनों को मिनटों में बर्बाद कर सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment