पटना : बिहार में 80 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति, जानें प्रक्रिया

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त महीने में 80 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। बता दें की यह नियुक्ति सातवें चरण के द्वारा किया जायेगा।

खबर के अनुसार मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी छठे चरण में शिक्षकों की नियुक्ति अंतिम चरण में है। इसमें जितने शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे उन सभी पदों को भी सातवें चरण की नियुक्ति में शामिल किया जायेगा। 

बता दें की सातवें चरण के भर्ती प्रक्रिया में करीब 80 हजार पद भरें जाएंगे। विषयवार एवं कोटिवार रिक्तियों की सूची शिक्षा विभाग के पोर्टल पर 27 जुलाई तक अपलोड की जाएगी। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया का नियोजन शेड्यूल जारी किया जायेगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी नियोजन इकाई और विद्यालय स्तर पर शिक्षकों के खाली पदों का आकलन करने का आदेश जारी किया हैं। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment