IPL फाइनल में दो बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक, एक आज खेलेंगे मैच

खेल समाचार : आईपीएल के इतिहास में अबतक जितने भी फाइनल मैच खेले गए हैं। उसमे सिर्फ दो बल्लेबाजों ने शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया हैं। उसमे से एक बल्लेबाज हैं ऋद्धिमान साहा, आज साहा गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। 

बता दें की साल 2014 में पंजाब टीम के लिए खेलते हुए  ऋद्धिमान साहा ने कोलकाता के खिलाफ फाइनल मैच में नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। आज एकबार फिर ऋद्धिमान साहा अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं। 

खबर के अनुसार आईपीएल के इतिहास में ऋद्धिमान साहा के अलावे शेन वाटसन ने भी आईपीएल के फाइनल में शतक लगाने का कारनामा किया हैं। वाटसन ने साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी।

IPL फाइनल में दो बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक, एक आज खेलेंगे मैच?

शेन वॉट्सन (चेन्नई टीम) :  117* रन - हैदराबाद के खिलाफ फाइनल, (2018)

ऋद्धिमान साहा (पंजाब टीम) :  115* रन - कोलकाता के खिलाफ फाइनल, (2014) 

0 comments:

Post a Comment