बिहार में किसानों के लिए अच्छी खबर, दूर होगी परेशानी

पटना न्यूज : बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के किसान खेती के लिए अगर भाड़े पर कृषि यंत्र लेना चाहते हैं तो वो ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करके भाड़े पर कृषि यंत्र ले सकते हैं।

बता दें की सरकार की इस नई व्यवस्था से बिहार में पैक्सों की मनमानी खत्म हो जाएगी और किसान भाईओं को आसानी से कृषि यंत्र मिल जायेंगे। एक महीने में एप तैयार होने के बाद इसपर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने सभी पैक्सों में यंत्र बैंक बनाने की योजना शुरू की हैं। इस योजना के तहत पहले चरण में राज्य के 2927 पैक्सों में यंत्र बैंक बनना है। अब तक राज्य में 1800 पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक बन चुका है। किसान राज्य के किसी भी इलाके से कृषि यंत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं। 

सरकार ने सभी यंत्रों का अधिकतम किराया भी तय कर दिया है। बिहार में बहुत से किसान यंत्र खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं। इसलिए वो भाड़े पर कृषि यंत्र लेकर खेती कर सकते हैं। इससे छोटे किसानों या बटाईदारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment