बता दें की युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 में अबतक कुल 26 विकेट मिले हैं। वहीं वानिंदु हसरंगा को भी अबतक 26 विकेट मिले हैं। हालांकि वानिंदु हसरंगा की औसत चहल से अच्छा हैं। इसलिए अभी पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के पास हैं।
खबर के अनुसार आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को पर्पल कैप दिया जाता हैं। इतना ही नहीं पर्पल कैप विजेता को पर्पल कैप के अलावे 15 लाख रुपये भी दिए जाते हैं। आज युजवेंद्र चहल के पास इसे जितने का मौका होगा। वहीं चहल को अगर आज एक भी विकेट नहीं मिलता हैं तो उन्हें पर्पल कैप नहीं मिलेगा।
एक विकेट लेकर पर्पल कैप जीत सकते हैं युजवेंद्र चहल?
Wanindu Hasaranga(Royal Challengers Bangalore) : 26 विकेट।
Yuzvendra Chahal(Rajasthan Royals) : 26 विकेट।
Kagiso Rabada(Punjab Kings) : 23 विकेट।
Umran Malik(Sunrisers Hyderabad) : कुल 22 विकेट।
Kuldeep Yadav(Delhi Capitals) : 21 विकेट।
0 comments:
Post a Comment