खबर के अनुसार लखनऊ से गाजीपुर तक जानें में आपको 675 रुपये तक का टोल टैक्स देना पड़ेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज यानि की एक मई से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो गई है। इस एक्सप्रेसवे पर आप जितनी दूरी तय करेंगे आपको उसी अनुपात में टोल टैक्स चुकाना होगा।
आपको बता दें की लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ टोल की दरें भी अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। इसलिए आप अगर इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने वाले हैं तो आप टोल टैक्स की दरें जान लें।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से गाजीपुर तक जानें तो दो मुख्य टोल प्लाजा समेत कुल 13 टोल प्लाजा होंगे। एक्सप्रेस-वे के बीच के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर 11 छोटे टोल प्लाजा होंगे। इन सभी टोल प्लाजा पर आपको टैक्स देना होगा।
लखनऊ से गाजीपुर तक 675 रुपये देना होगा टोल टैक्स?
बस या ट्रक के लिए टोल टैक्स : 2145 रुपये।
कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए टोल टैक्स: 675 रुपये।
हल्के व्यावसायिक या माल यान, मिनी बस के लिए टोल टैक्स : 1065 रुपये।
विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड व्हीकल ) के लिए टोल टैक्स : 4185 रुपये।
भारी निर्माण कार्य मशीन, भू-गतिमान उपस्कर, बहुधुरीय यान के लिए टोल टैक्स : 3285 रुपये।
0 comments:
Post a Comment