पटना : बिहार में आंधी-तूफान से 7 लोगों की गई जान, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में आंधी-तूफान का दौर आया हुआ हैं।  उत्तर बिहार के इलाके में आंधी तूफान और ओले पड़ने की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं वो इससे सात लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। 

खबर के अनुसार आंधी-तूफान से बिहार के अररिया में 3 लोगों की जान गई है जबकि खगड़िया में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं समस्तीपुर में एक बच्ची की मौत हुई है जबकि सहरसा में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसतरह से आंधी-तूफान जानलेवा हो गया हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों ने आज फिर पटना समेत राज्य के 31 जिलों में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा गया हैं। क्यों की इस आंधी-तूफान से लोगों को कई तरह का नुकसान हो सकता हैं।

आपको बता दें की तेज आंधी तूफान की वजह से बिजली आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। वहीं आंधी तूफान की वजह से तिरहुत, चंपारण सीतामढ़ी और मिथिलांचल में फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। आज भी कई जिलों में आंधी-तूफान आने की सम्भावना हैं।

0 comments:

Post a Comment