यूपी में आज से बिजली बिल बकाये पर 100% ब्‍याज माफ

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में आज से बिजली बिल बकाये पर 100% ब्‍याज माफ किया गया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से बकाए बिजली बिल का भुकतान कर सकते हैं।

बता दें की बिजली विभाग ने बिजली बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत आप एक जून से 30 जून तक बिना किसी ब्याज के बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

खबर के अनुसार पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं बिजली विभाग ने एक लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकाये पर 12 किस्तों में भुगतान का विकल्प भी दिया हैं। 

ऐसे जमा करें बिजली बिल : उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल  www.upenergy.in पर कर ऑनलाइन के द्वारा बकाये बिजली बिल का भुकतान कर सकते हैं और 100% मुफ्त ब्याज का लाभ भी ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment