खबर के अनुसार पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में कमी करने का फैसला किया हैं। जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह के कोई बदलाव नहीं किये गए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर पहले की कीमतों पर ही मिलेगा।
बता दें की सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ। हालांकि आज 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 135 रुपये सस्ता हुआ हैं। इससे लोगों को बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट : दिल्ली में 2219, कोलकाता में 2322, मुंबई में 2171.50 और चेन्नई में 2373 रुपये में बिकेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर का रेट : लखनऊ में 1003 रुपये, पटना में 1100 रुपये, भोपाल में 1003रुपये और रांची में 1003 रुपये।
0 comments:
Post a Comment