पटना, नालंदा, भागलपुर समेत सभी जिलों के किसानों को 10,000 देगी सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, नालंदा, भागलपुर समेत सभी जिलों के किसानों को बिहार फसल सहायता योजना के तहत नीतीश सरकार 10000 रुपये तक की आर्थिक मदद करेगी। इसके लिए राज्य के किसानों को बिहार फसल सहायता योजना में ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करना होगा।

खबर के अनुसार इस योजना के तहत अगर किसी किसान की फसल बाढ़, सुखाड़ या किसी भी प्रकार के प्राकृतिक आपदा से खराब हो जाता हैं तो सरकार उस किसान की आर्थिक मदद करती हैं। खरीफ सीजन में जो भी फ़सल होती है उन सभी के लिए यह योजना लागू होती हैं।

आपको बता दें की अगर किसान की फसल 10 प्रतिशत नुकसान होता है तो उसमें किसान को प्रति हेक्टेयर 7500 रुपये का लाभ दिया जाता हैं। वहीं अगर किसान का फसल 20 प्रतिशत से अधिक नुकसान होता है तो ऐसे में बिहार सरकार 10,000 रुपये की आर्थिक मदद करती हैं।

बिहार फसल सहायता योजना 2022 के लिए सभी जिलों के किसान 31 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। आवेदन करने के लिए आप बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

0 comments:

Post a Comment