घर-घर पधारेंगे गणपति बप्पा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

धर्म डेस्क: पंचांग के अनुसार 27 अगस्त से गणपति बप्पा घर-घर पधारने वाले हैं। आपको बता दें की गणेश चतुर्थी का 10 दिवसीय पर्व 27 से शुरू होने वाला हैं। लोग बड़ी धूम-धाम से अपने घरों में बप्पा को स्थापित करेंगे और उनकी पूजा आराधना करेंगे। 

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त : हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को शुरू होगा और इसी दिन गणेश स्थापना की जाएगी।

गणपति पूजा के दौरान ध्यान रखें 3 बातें।

गणपति जी के पूजा के दौरान दूर्वा और मोदक अनिवार्य हैं। इसके बिना पूजा अधूरा माना जाता हैं।

पूजा के समय आप गणपति जी पर गेंदा, जाती, मल्लिका, कनेर, कमल, चम्पा, मौलश्री (बकुल) का फूल चढ़ाये।

गणपति के पूजा के समय शमी, दूर्वा, धतूरा, कनेर, केला, बेर, मदार और बिल्व पत्र को भी उपलस्थित रखें। 

गणपति पूजा के दौरान करें इस मंत्र का जाप।

ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश। 

ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति. करो दूर क्लेश।।

0 comments:

Post a Comment