आगरा, बरेली, हापुड़, मेरठ समेत 16 जिलों में तेजी से फैला रहा लंपी वायरस

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, हापुड़, मेरठ समेत 16 जिलों में लंपी संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। गोवंशों में लंपी के संक्रमण को रोकने के लिए पशु पालन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

खबर के अनुसार  झांसी, आगरा, बरेली, हापुड़, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के 16 जिले लंपी वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कुछ जिलों में इस संक्रमण से पशुओं मौत हो गई हैं। इसलिए सावधानी बरतनी बहुत जरूर हैं।

आपको बता दें की हापुड़ जिले के 33 गांवों में 154 गोवशों को लंपी ने अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं हापुड़ के आसपास के जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और बिजनौर आदि जिलों के गांवों में भी इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

लंपी संक्रमण के लक्षण : इस वायरस की चपेट में आने के बाद पशु को तेज बुखार आता है। बुखार आने के बाद उसकी शारीरिक क्षमताएं गिरने लगती हैं और शरीर पर चकत्ते के निशान उभर आते हैं। 

कैसे फैसला है संक्रमण : लंपी वायरस एक गाय से दूसरी गाय के संक्रमण में आने से फैलता हैं। वहीं मच्छर, मक्खी, जूं इत्यादि के काटने या सीधा संपर्क में आने अथवा दूषित खाने या पानी से फैलती है। 

0 comments:

Post a Comment