लखनऊ : यूपी परिवहन विभाग में 500 पदों पर होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी परिवहन विभाग में 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर यूपी कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई हैं। 

खबर के अनुसार आज यानि की मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 15 अहम प्रस्तावों पर सहमति से मुहर लगी हैं, जिसमे से परिवहन विभाग में 500 खाली पड़े पदों पर भर्ती का फैसला किया गया हैं।

आपको बता दें की इस बैठक में परमानेंट डीएल के टेस्ट भी ऑनलाइन के माध्यम से कराने का फैसला किया गया हैं। यानि की उत्तर प्रदेश में अगर कोई व्यक्ति परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करता हैं तो वो ऑनलाइन के माध्यम से डीएल टेस्ट दे सकता हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिये टेस्ट की ऑनलाइन व्यवस्था पीपीपी मॉडल पर राज्य के हर जिले में लागू होगी। साथ ही साथ बिना ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास किये किसी भी व्यक्ति को परमानेंट लाइसेंस नहीं दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment