खबर के अनुसार सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए योगी कैबिनेट ने कई योजनाओं की घोषणा की हैं। इसमें किसानों के लिए 2 लाख क्विंटल पीली सरसो निशुल्क वितरित करने का फैसला किया गया हैं। इससे राज्य के किसानों को काफी राहत मिलेगी।
आपको बता दें की धान की रोपनी नहीं होने के कारण किसान अपने खेत की जोताई करने को मजबूर हैं। ऐसे में योगी सरकार ने गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, आदि जिलों के किसानों को पीली सरसों के बीज निःशुल्क उपलब्ध कराएगी।
संयुक्त कृषि निदेशक प्रसार आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की सरसों का यह बीज एक एकड़ के दो किलो के मिनी किट में दिये जाएंगे। राज्य के किसान हर विकास खंड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार से बीज प्राप्त कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment