मेरठ, हरदोई, कन्नौज, इटावा समेत 17 जिलों में घर खरीदने का अच्छा मौका

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ, हरदोई, कन्नौज, इटावा समेत 17 जिलों में घर खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य के 17 जिलों में पंजीकरण खोला है। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के इन जिलों में सस्ती दरों पर लोगों को घर उपलब्ध कराया जायेगा। अच्छी बात यह है की इन जिलों में फ्लैट की कीमत छह लाख रुपये निर्धारित किया गया हैं। वहीं फ्लैट पर भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा ढाई लाख रुपये का अनुदान भी दिया जायेगा।

आपको बता दें की फ्लैट आवंटन के बाद आपको करीब 3.45 लाख रुपये जमा करना होगा। आप आठ किस्त में इस पैसों को जमा कर सकते हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इसलिए आप जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें। 

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने यूपी के मेरठ, हरदोई, कन्नौज, इटावा, गोंडा, हाथरस, मैनपुरी, मुरादाबाद, फतेहपुर, बांदा, गाजियाबाद, रायबरेली, कानपुर देहात, बहराइच, मऊ, बलरामपुर और बाराबंकी में पंजीकरण शुरू किया हैं। आप 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment