27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, इस मंत्र से प्रसन्न होंगे बप्पा

धर्म डेस्क: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणपति का जन्म हुआ था। इसी के शुभ अवसर पर लोग धूम-धाम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाते हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद मास यानी भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाया जायेगा। इस दिन आप कुछ मंत्रों के जाप से बप्पा को प्रसन्न कर सकते हैं।

गणेश चतुर्थी तिथि प्रारम्भ :हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को शुरू होगा और इसी दिन गणेश स्थापना की जाएगी।

इस मंत्र से प्रसन्न होंगे बप्पा?

ऊँ सर्वसिद्धिप्रदाय नम:

ऊँ एकदन्ताय नम:

ऊँ इभवक्त्राय नम:

ऊँ मूषकवाहनाय नम:

ऊँ कुमारगुरवे नम: 

ऊँ गणाधिपाय नम:

ऊँ उमापुत्राय नम:

ऊँ विघ्ननाशनाय नम:

ऊँ विनायकाय नम:

ऊँ ईशपुत्राय नम:

ऊँ ऊँ गं गणपतेय नमः

ऐसे करें मंत्र जाप : आपको बता दें की ये बप्पा के सिद्ध मंत्र हैं। इसके जाप से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं और भगवान गणपति प्रसन्न होते हैं। आप गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के सामने बैठकर इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment