पटना, भागलपुर, समस्तीपुर समेत सभी जिलों में फ्री मिलेगी ये सुविधा

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, भागलपुर, समस्तीपुर समेत सभी जिलों में सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इ लाइब्रेरी की सुविधा फ्री में मिलेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। इससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी आसानी होगी।

खबर के अनुसार बिहार में छात्रों को इ-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली हैं। इस इ लाइब्रेरी को एन लिस्ट(नेशनल लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन सर्विस इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर स्कॉलरी कंटेंट ) सर्विस का नाम दिया गया है। 

आपको बता दें की इ-लाइब्रेरी पर देश और दुनिया के तमाम बड़े विश्वविद्यालय की विशेष एवं दुर्लभ ई बुक्स मौजूद होंगे। छात्र फ्री में इन सभी बुक को पढ़ सकते हैं। इसका लाभ बिहार के करीब 23 लाख से अधिक विद्यार्थी को प्राप्त होगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में इ-लाइब्रेरी की सुविधा राज्य के सभी यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलेगा। साथ ही साथ एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, मेडिकल फॉर्मेसी और नर्सिंग कॉलेजों के बुक भी ई-लाइब्रेरी पर मौजूद रहेंगे। छात्र लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट आदि से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment