पटना : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के लिए टेंडर जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया हैं। सितंबर महीने से किसानों को जमीन का मुआवजा मिलना शुरू हो जायेगा।

खबर के अनुसार 3737.51 करोड़ की लागत से 25.08 किमी लंबे दानापुर-बिहटा-कोईलवर फाेरलेन को लेकर टेंडर निकाला गया हैं। इस सड़क का निर्माण पटना के दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड यानि की दानापुर स्टेशन के पूरब खगौल आरओबी से बिहटा तक किया जायेगा।

आपको बता दें की जिला भू-अर्जन कार्यालय ने नेउरा, उसरीखुर्द, खेदलपुरा, पैनाठी, कोठियां, पतसा मौजा के 150 किसानों को मुआवजा के लिए नोटिश जारी किया हैं। सितंबर महीने से इन किसानों को मुआवजा मिलना शुरू हो जायेगा।

वहीं इस सड़क के निर्माण में कुछ जमीन रेलवे की हैं। बिहार सरकार रेलवे की जमीन के उपयोग के बदले रेलवे को पटना स्थित हार्डिंग पार्क की जमीन देगी और रेलवे से दानापुर के पास जमीन लेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधा को दूर करेगी।

0 comments:

Post a Comment