मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 40 जिलों में बारिश होने की संभावना नजर आ रही हैं। अगले चार से पांच दिन तक यूपी के इन जिलों में बारिश की ऐसी स्थिति बनी रहेगी। कही-कही पर भारी बारिश भी हो सकती हैं तो कुछ जिलों में वज्रपात होने के भी आसार हैं।
आपको बता दें की गोरखपुर और संत कबीर नगर में भारी बारिश की संभावना के को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल सकता हैं।
इन जिलों में बारिश के आसार?
गोरखपुर और संत कबीर नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी।
लखनऊ, बाराबंकी, बस्ती, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर,कानपुर, फैजाबाद, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, महाराजगंज,रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कुशीनगर, देवरिया, सीतापुर और उन्नाव में येलो अलर्ट जारी।
0 comments:
Post a Comment