खबर के अनुसार बिहार में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत संचालित 12 और प्रस्तावित 27 विद्यालओं में विभिन्न कोटि के 1365 पदों की स्वीकृति दी गई हैं। जल्द से जल्द इन पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा।
आपको बता दें की पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय व प्लस टू उच्च विद्यालय के लिए विभिन्न कोटि के 1092 शैक्षणिक पद और 273 गैर शैक्षणिक पद स्वीकृत किये गए हैं। यानि की इन स्कूलों में कुल 1365 पदों पर भर्ती करने की तैयारी हैं।
वहीं नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला शिक्षा संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान शिक्षकों के लिए 94 अरब 40 लाख की राशि स्वीकृत की हैं।
0 comments:
Post a Comment