खबर के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर सरकार ने पैसों की राशि जारी कर दी हैं। बहुत जल्द शिक्षकों के बैंक खाते में वेतन की राशि भेजी जाएगी।
आपको बता दें की समग्र शिक्षा अभियान के तहत बिहार के सभी पंचायती राज संस्था, नगर निकाय के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में 264620 शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक नियोजित किए गए हैं। इन शिक्षकों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर वेतन का भुकतान करती हैं।
हालांकि केंद्र सरकार की ओर से वेतन भुकतान को लेकर पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा हैं। जिसके कारण शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं दी जा रही हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य योजना मद से 94 अरब 40 लाख रुपया स्वीकृत किया है।
0 comments:
Post a Comment