गया, अरवल, शेखपुरा समेत 4 जिलों में नहीं होगी BPSC की परीक्षा

न्यूज डेस्क: बिहार में BPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गया, अरवल, शेखपुरा समेत 4 जिलों में इस साल BPSC की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा बिहार के गया, अरवल, शेखपुरा एवं शिवहर में आयोजित नहीं की जाएगी, वहीं शेष सभी जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

आपको बता दें की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 20 एवं 22 सितंबर को एक पाली में आयोजित होगी। इस समय गया में पितृपक्ष मेला चल रहा होगा। आयोग ने कहा है की पितृपक्ष मेले के कारण गया में इस बार BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में छह लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 20 एवं 22 सितंबर को दोनों दिन परीक्षा में तीन-तीन लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment