आगरा, झांसी, कानपुर, औरिया से लेकर लखनऊ तक होगी भारी बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के आगरा, झांसी, कानपुर, औरिया से लेकर लखनऊ तक भारी बारिश होने की संभावना हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिले में नमी बढ़ने के कारण भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। वहीं इन जिलों में कुछ स्तर पर आसमानी बिजली भी गिर सकती हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

यूपी के इन जिलों में होगी बारिश?

आगरा, झांसी, कानपुर, औरिया से लेकर मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बरेली, हाथरस, प्रयागराज, मैनपुरी, फुरसतगंज, फतेहपुर, बलिया, वाराणसी, मऊ, बहराइच और लखनऊ तक बारिश होने के आसार हैं।

0 comments:

Post a Comment