खबर के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग नए नगर निकायों के परिसीमन की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हैं। दरअसल पिछले पांच वर्षों के अंदर राज्य में कई नए निगम का गठन और विस्तार किया गया हैं। शासन से रिपोर्ट आने के बाद आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की आयोग के पास परिसीमन की रिपोर्ट आने के बाद नगरीय निकायों की वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कराया जायेगा। इसके बाद ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किये जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में निकायों का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस साल दिसंबर के अंत तक चुनाव करवाए जा सकते हैं और जनवरी में नए सरकार का गठन किया जा सकता हैं। आयोग इसको लेकर तैयारी कर रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment