पटना, गया, बक्सर, भोजपुर समेत सभी जिलों में 1 अक्टूबर से शुरू होगा बालू खनन

न्यूज डेस्क: बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना, गया, बक्सर, भोजपुर समेत सभी जिलों में 1 अक्टूबर से बालू खनन शुरू किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने यह जानकारी देते हुए कहा है की सोन, किउल, फल्गु, चानन और मोरहर नदी के बालू का स्वामित्व दर प्रति घनमीटर 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया। एक अक्टूबर से नई दरें लागू की जाएगी।

दरअसल बिहार में 30 सितंबर तक बालू का खनन बंद हैं। खनन शुरू करने से पहले सरकार पांच सालों के लिए बालू घाटों की बंदोबस्ती करने जा रही हैं। इसको लेकर नीतीश कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी मिल गई हैं। बहुत जल्द इस प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।

वहीं नीतीश सरकार ने राज्य के पांच नदियों के बालू घाटों की बंदोबस्ती दर में वृद्धि की हैं। इससे इन नदियों के बालू महंगे हो जायेंगे। सरकार के इस फैसले से बालू की बाजार में कीमत 25 से 30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। इसका सीधा असर आम आदमी पर होगा। 

0 comments:

Post a Comment