गया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में वज्रपात से 7 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में मानसून के सक्रिय होने से कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की बिहार के गया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में वज्रपात से 7 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में वज्रपात होने की संभावना जताई हैं। इसलिए ख़राब मौसम के दौरान सावधान रहें। 

आपको बता दें की बुधवार को वज्रपात से गया के 3, रोहतास के 2, औरंगाबाद और कैमूर के 1-1 व्यक्ति की मौत हुई हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। 

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप खराब मौसम में सतर्क रहें और समय समय पर मौसम विभाग या आपदा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े। 

आज इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट?

मौसम विभाग ने बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, कटिहार और किशनगंज में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया हैं।

0 comments:

Post a Comment