बिहार में खुला नौकरियों का पिटारा, पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत सभी जिलों में भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल चूका हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई विभागों और संस्थानों में बंपर बहाली निकली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पटना, पूर्णिया, नालंदा समेत सभी जिलों में जितने भी पद खाली हैं उन सभी पदों को भरा जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

1 .बिहार तकनीकी सेवा आयोग में निकली बंपर भर्तियां।

पद का नाम : Bihar Female Health Worker, Surgical Room Assistant,ECG Technician, X Ray Technician आदि।

 योग्यता : ANM, 12वीं, डिप्लोमा आदि।

 पदों की संख्या : 12771 पद। 

 चयन : इंटरव्यू और टेस्ट के द्वारा।

 नौकरी करने का स्थान : सभी जिलों में।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 01 सितंबर 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.pariksha.nic.in

2 .बिहार एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी पटना में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, प्रोफ़ेसर आदि।

 योग्यता : M.Phil/Ph.D

 पदों की संख्या : कुल 36 पद।

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा।

 नौकरी करने का स्थान : पटना।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 सितंबर 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.basu.org.in

3 .सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स बिहार में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : Prohibition Constable

 योग्यता : 12TH

 पदों की संख्या : 75 पद। 

 चयन प्रक्रिया : एग्जाम और शारीरिक योग्यता।

 नौकरी करने का स्थान : बिहार के सभी जिलों में।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 सितंबर 2022 

 आवेदन के लिए डाइरेक्ट लिंक : www.csbc.bih.nic.in

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप बिहार में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। आपको बता दें की इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।

0 comments:

Post a Comment